CrimeUttar Pradesh

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर ढेर, हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान दरोगा व सिपाही घायल

हापुड़, 29 मई 2025:

यूपी के हापुड़ जिले में बुधवार रात एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार कसाना को एक मुठभेड़ में मार गिराया। प्रीत विहार इलाके में लगभग दो घंटे चली मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हो गया।

यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने की थी घेराबंदी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर नवीन कसाना दादरी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की मदद लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम को खबर मिली कि नवीन अपने साथी के साथ बाइक से हापुड़ की ओर रवाना हुआ है। रात करीब 10 बजे काली नदी पुल के पास पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की।

गोलियों की बौछार में ढेर हुआ शातिर, साथी फरार

मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग हुई। इस दौरान एसआई विजेंद्र दिवाच और सिपाही अंकुर सिंह बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। दूसरी तरफ एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नवीन कुमार कसाना के रूप में हुई। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, दो कारतूस, खोखे, एक बाइक, दो गमछे आदि बरामद किए।

दिल्ली, यूपी और हरियाणा में दर्ज थे हत्या, अपहरण, डकैती आदि के 20 केस

यूपी एसटीएफ के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला नवीन कसाना कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। उस पर दिल्ली, यूपी व हरियाणा में हत्या, अपहरण, डकैती, मकोका समेत करीब 20 मामले दर्ज थे। वह 2009 के साहिबाबाद मर्डर केस, 2011 के गुड़गांव डबल मर्डर केस, 2014 की 26 लाख की लूट और 2018 की 7.70 लाख की लूट जैसे मामलों में शामिल था। वह 2021 में पैरोल पर बाहर आया लेकिन सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया। 2022 में गीता कॉलोनी में हुई 50 लाख की सोने की लूट में भी उसका हाथ था।

गुजरात की जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर करीब 84 केस दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद है। फिलहाल वह गुजरात की साबरमती जेल में है, लेकिन जेल से ही देश में अपराध को अंजाम देता रहा है। सिद्धू मूसेवाला, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी, करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी और अन्य हाई-प्रोफाइल हत्याओं में उसका नाम सामने आ चुका है। अभिनेता सलमान खान को धमकाने का भी लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button