Uttar Pradesh

नर्सिंग की छात्रा ने दी जान, पिता बोला…बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था युवक

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 6 अप्रैल 2025:

यूपी के काशी में कैंट थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस मामले में छात्रा के पिता ने अयाज नामक युवक पर शारीरिक शोषण व ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पढ़ाई का बहाना बनाकर भाई को बाहर भेजा फिर लगाई फांसी

गोलघर कचहरी निवासी छात्रा राजकीय कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार रात 11:30 बजे उसने खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। वहां उसका भाई भी था, लेकिन उसने पढ़ाई का बहाना बनाकर भाई को बाहर भेज दिया। फिर दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। जब परिजनों ने उसे आवाज दी और जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झांककर देखा। बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

युवक ने दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया फिर आपत्तिजनक वीडियो बना फोटो लिए

खुदकुशी के इस मामले में छात्रा के पिता का कहना है कि कॉलेज आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात सर्किट हाउस निवासी अयाज सिद्दीकी से हुई। दोनों में गहरी दोस्ती गहरी हो गई। अयाज ने प्रेम का झांसा देकर उनकी बेटी का शारीरिक शोषण किया और चुपके से उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए।

ब्लैकमेलिंग कर शुरू की धन उगाही

बेटी ने वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई, तो अयाज ने पैसे की उगाही शुरू कर दी। उसने छात्रा को ब्लैकमेल कर बार-बार रुपये ऐंठे। पिता ने बताया कि पिछले छह महीनों से अयाज की मांगें बढ़ती गईं। पहले बेटी ने अपनी जमा पूंजी दी, फिर पॉकेट मनी खर्च की। जब यह भी कम पड़ा तो उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लिया। हाल ही में उसने पिता के दोस्त से भी पैसे मांगे थे।

आरोपी और उसका पूरा परिवार कर रहा था बेटी को अपमानित

पिता का आरोप है कि अयाज और उसके परिवार वाले छात्रा को गालियां देते थे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बदनाम करने का डर दिखाते थे। तीन-चार दिन पहले अयाज ने 5 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी, “पैसे दो, वरना वीडियो वायरल कर तुम्हें बर्बाद कर दूंगा, या फिर कहीं जाकर मर जाओ। चार अप्रैल को छात्रा ने रोते हुए अपने पिता को सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।

सुसाइड नोट में बताया दर्द, पिता ने युवक व उसके परिवार के खिलाफ दी तहरीर

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।इसमें छात्रा ने लिखा, “मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं अयाज सिद्दकी से परेशान हूं। उसने मेरे फोटो बना लिए हैं। वह मुझसे 5 लाख रुपये मांग रहा है और धमकी दे रहा है कि पैसे न दिए तो वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम कर देगा, या फिर कहीं मर जाओ।” पिता ने अयाज और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button