
भुवनेश्वर, 30 मई 2025
ओडिशा के गजपति जिले में गुरुवार सुबह होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान एक दुखद हादसा हुआ जिसमें एक युवक की दौड़ने के दौरान बेहोश होने के बाद मौत हो गई। जानकारी अनुसार घटना जिला मुख्यालय परलाखेमुंडी के पास रानीपेंठ और पद्मपुर के बीच आयोजित 2 किलोमीटर दौड़ परीक्षण के दौरान घटी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गजपति जिले के परिसल गांव निवासी सुलंत मिशाल के रूप में हुई है।सूत्रों के अनुसार, दौड़ पूरी करने से मात्र 30 सेकंड पहले मिशाल अचानक बेहोश हो गए।उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।शारीरिक परीक्षण के दौरान बीमार पड़े सात अन्य अभ्यर्थियों का वर्तमान में उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक युवक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।सीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सुलंत मिशाल की मौत गजपति में होमगार्ड के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा के दौरान हुई। मुख्यमंत्री श्री @MohanMOdisha ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।