
आदित्य मिश्र
अमेठी, 10 अगस्त 2025:
यूपी के अमेठी जनपद में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से भिड़ंत हो गई। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय कल्लू यादव की मौत हो गई। गंभीर हालत में चार अन्य घायलों को रायबरेली एम्स रेफर किया गया है।
घटना संग्रामपुर क्षेत्र के मिश्रोली बड़गांव गांव की है। शनिवार रात करीब 8 बजे पटीदार मातादीन यादव और कल्लू यादव के परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया। टकराव में कल्लू यादव और उसका भाई लल्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के अमर बहादुर, सुरेंद्र और मातादीन भी गंभीर घायल हुए। इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई।

संग्रामपुर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घायलों का इलाज एम्स रायबरेली में जारी है।






