अमित मिश्रा
महाकुम्भ नगर, 2 फरवरी 2025:
नया साल शुरू होते ही महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। योगी सरकार की सुदृढ़ व्यवस्थाओं की वजह से देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ नगर पहुंच रहे हैं।
सेंट्रल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ
महाकुम्भ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में साल के पहले दिन 900 मरीजों ने इलाज कराया। यहां आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर मरीजों की देखभाल की जा रही है। साथ ही ईसीजी सुविधा की भी शुरुआत कर दी गई है।
योगी सरकार का उद्देश्य: भव्य और दिव्य आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि यह महाकुम्भ पहले के किसी भी कुम्भ से ज्यादा भव्य और दिव्य हो। इसके लिए कुशल अधिकारियों की तैनाती की गई है। श्रद्धालु न केवल आस्था का अनुभव कर रहे हैं बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ उठा रहे हैं।
हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
महाकुम्भ में अत्याधुनिक तकनीक का भरपूर उपयोग हो रहा है। डॉक्टरों और मरीजों के बीच भाषा की बाधा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से समाप्त कर दिया गया है। एआई की मदद से डॉक्टर विभिन्न भाषाओं में बोलने वाले मरीजों को समझकर उनका इलाज कर रहे हैं।
नई पहल: एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम
भारत में पहली बार, महाकुम्भ नगर में 22 क्षेत्रीय और 19 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को समझने वाला हाईटेक एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम स्थापित किया गया है। योगी सरकार की यह पहल इंटेंसिव केयर में मरीजों के इलाज को और अधिक सटीक बना रही है।