
नई दिल्ली, 7 मई 2025:
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई आधी रात को की।
पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की। खुफिया एजेंसियों द्वारा चिन्हित किए गए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों को निशाना बनाया गया।
रात 1:44 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन
भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 1:44 बजे मिसाइल हमले किए। ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद सहित PoK और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
मसूद के मदरसे जमींदोज, दर्जनों आतंकी ढेर
सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में लगभग 200 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। आतंकी सरगना मसूद अजहर के चार मदरसे पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। पाकिस्तान में 9 से अधिक आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह युद्ध नहीं, आतंकवाद के खिलाफ न्याय और आत्मरक्षा की कार्रवाई है।
“केवल आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना”
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया गया। सेना ने एक बयान में कहा, “न्याय हुआ, जय हिंद”।
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई और सीमा पर तनाव
आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया। पुंछ-राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी खबरें हैं। भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट पर रखा गया है।