
लखनऊ, 7 मई 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। सेना की इस कार्रवाई का देशभर में स्वागत किया जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लोग ऑपरेशन सिंदूर का जोरदार स्वागत करने के साथ सेना के शौर्य का अभिनंदन कर रहे हैं

सड़कों पर निकले लोग, लगाए देशभक्ति के नारे
शहर के कई इलाकों में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। ‘भारत माता की जय’, ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। चौक इलाके में स्टेडियम के पास भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। वहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर तिरंगा लहराया और देशभक्ति के गीतों के साथ सेना के शौर्य का अभिनंदन किया।
व्यापारियों ने मनाया विजय उत्सव
अमीनाबाद के व्यापारियों ने भी पाकिस्तान पर हुई स्ट्राइक का जश्न मनाया। हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की गई। एक पोस्टर पर लिखा था, “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। दिल्ली की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है।” आदर्श व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाली और मिठाई बांटकर सेना को सलाम किया।

धार्मिक संगठनों और मुस्लिम धर्मगुरुओं का समर्थन
इस कार्रवाई को लेकर लखनऊ के विभिन्न संगठनों ने भी समर्थन जताया। विश्व हिंदू रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर जश्न मनाया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम है। भारतीय सेना के जज्बे को सलाम है।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का सही समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरा विश्व भारत के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा था और अब यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए स्पष्ट संदेश है।







