
कान्स (फ्रांस), 22 मई 2025
फ्रांस के कान्स शहर में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार एक भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रतीक ने सबका ध्यान खींचा। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी इस प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर पारंपरिक बनारसी साड़ी में और मांग में सिंदूर लगाकर नजर आईं। इसे भारत में हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अंतरराष्ट्रीय मंच पर सांकेतिक प्रतिनिधित्व माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इस हमले में कई महिलाओं की मांग उजड़ गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई का नाम ही “सिंदूर” रखा गया — यह उस पीड़ा और प्रतिशोध का प्रतीक था जिसे देश ने महसूस किया।
अब इस घटना की गूंज कान्स के रेड कार्पेट पर भी देखने को मिली। ऐश्वर्या राय ने पारंपरिक बनारसी साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ मांग में सिंदूर लगाकर दुनिया के सामने एक मजबूत सांस्कृतिक संदेश दिया। जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए सराहा गया।
अदिति राव हैदरी भी इसी अंदाज़ में नजर आईं। उन्होंने लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ अपने लुक को पूरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें लोगों ने भावनात्मक और गौरवपूर्ण बताया।
ये दोनों अदाकाराएं न सिर्फ भारतीय संस्कृति की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लेकर पहुंचीं, बल्कि एक राष्ट्रीय त्रासदी की स्मृति को वैश्विक पहचान दिलाने का माध्यम भी बनीं।






