National

अमेरिका में पाक सेना प्रमुख की लादेन से तुलना, ट्रंप पर भी उठे सवाल

वॉशिंगटन डीसी, 12 अगस्त 2025

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के हालिया अमेरिकी दौरे और परमाणु हमले की धमकी वाले बयान ने अमेरिकी रणनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने मुनीर की तुलना ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा कि अमेरिका की धरती पर ऐसे बयान देने के बाद उन्हें तुरंत देश से बाहर निकाल देना चाहिए था।

रुबिन ने आरोप लगाया कि असीम मुनीर “सूट पहने ओसामा बिन लादेन” हैं और पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी रियायत उनकी सोच नहीं बदलेगी। उन्होंने यहां तक मांग की कि पाकिस्तान से गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीना जाए और उसे आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित किया जाए। साथ ही, जनरल मुनीर को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर उनके अमेरिकी वीजा पर पाबंदी लगाने की भी सिफारिश की।

असीम मुनीर ने कथित तौर पर फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि यदि पाकिस्तान डूबेगा, तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी ले जाएगा। रुबिन ने इसे “पूरी तरह अस्वीकार्य” बताते हुए कहा कि यह एक वैध राज्य के अधिकार खो देने का संकेत है। उन्होंने आलोचना की कि अमेरिकी अधिकारियों ने बयान के समय कोई कार्रवाई नहीं की।

रुबिन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के प्रति रुख पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप एक व्यापारी की तरह सोचते हैं और लेन-देन के आदी हैं, लेकिन यह नहीं समझते कि एक खराब शांति समझौता युद्ध को बढ़ावा दे सकता है। उनके मुताबिक, ट्रंप की महत्वाकांक्षा नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की है, जो पाकिस्तान नीति को प्रभावित कर सकती है।

यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं, और मुनीर का यह बयान दोनों देशों के बीच कूटनीतिक खटास और बढ़ा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button