DelhiNational

संघर्ष भड़काने को पाकिस्तान कर रहा कायराना हमले, संयम से भारत दे रहा जवाब

नयी दिल्ली 10 मई 2025:

ऑपरेशन सिंदूर में मात खाकर बौखलाया पाकिस्तान तनाव बढ़ाना चाहता है। झूठे दावे कर रहा है और कायराना हमले भी। संयम से जवाब दे रहे भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों का निशाना बनाया है।

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी आकाओं को खोकर बौखला गया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर सवालों से घिरे पाकिस्तान पर भारत का ऑपरेशन सिंदूर लगातार कहर बरपा रहा। भारत ने आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। अपने आतंकी आकाओं पर हुए हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में झूठ और फरेब शामिल कर लिया वो नागरिक विमानों की आड़ में घुसपैठ की कोशिश के साथ सैन्य ठिकानों और स्कूल व अस्पताल को निशाना बनाने की कोशिश की। विदेश मंत्रालय और सेना लगातार इसे कायराना हरकत बताते हुए पाकिस्तान को संघर्ष के लिए उकसाने का आरोप लगा रही है भारत ने ये भी कहा है कि अगर वो यही चाहता है तो उसे पूरे संयम से जवाब दिया जाएगा।

विदेश सचिव बोले…पाकिस्तान लगातार उकसा रहा

पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना ने शनिवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें तनाव को बढ़ाने का काम कर रही हैं। पाकिस्तान हमें उकसाने का काम कर रहा है। आज सुबह दोबारा पाकिस्तान ने उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाली हरकतें कीं, हम उसका पूरे संयम के साथ उचित जवाब दे रहे हैं।

भारत पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर रहा

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की। उन्होंने उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा स्टेशन में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।

पंजाब के वायुसेना बेस पर आधी रात के बाद किया हमला

उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य के रूप में पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायुसेना के ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदार प्रवृत्ति का भी पता चला।

भारत ने जवाबी कार्रवाई में हथियार भंडार व सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश के बाद भारत ने पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान ने लाहौर से नागरिक विमानों की आड़ लेकर हमला कर रहा है। ऐसे में भारत ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सटीकता से कार्रवाई की।

हम संघर्ष बढ़ाना नहीं चाहते लेकिन पाकिस्तान मजबूर कर रहा

पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने के झूठे दावे फैलाए। कुपवाड़ा बारामूल, राजौरी और पुंछ में तोप मोर्टार से भीषण गोलीबारी की और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की मंशा संघर्ष को भड़काने की है। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सशस्त्र बल संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन पाकिस्तान की यही मंशा है। हम उसका जवाब दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button