National

पाकिस्तान को ‘डमी एयरक्राफ्ट’ से दंड, ब्रह्मोस ने चूर-चूर किया शहबाज-मुनीर का घमंड

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने 9 और 10 मई की रात को डमी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को चक्रव्यूह में फंसा दिया। भारत ने रणनीतिक तौर पर डमी एयरक्राफ्ट पाकिस्तान की ओर भेजे, जिन्हें दुश्मन ने असली समझकर अपने रडार और डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिए। इसके तुरंत बाद भारत ने ताबड़तोड़ हमले शुरू किए, जिनकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

डमी एयरक्राफ्ट्स से मिली दुश्मन की सटीक लोकेशन
डमी एयरक्राफ्ट्स ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लंबे समय तक व्यस्त रखा। पाकिस्तान ने अपने HQ-9 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम और रडारों को सक्रिय कर दिया, जिससे भारतीय सेना को उनकी सटीक लोकेशन का पता चल गया। इसी दौरान भारत ने 15 ब्रह्मोस मिसाइलें लॉन्च कर पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किए, जिससे पाकिस्तान के 11 एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गए।

भुज में रक्षा मंत्री ने किया खुलासा
गुजरात के भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर करारा सबक सिखाया। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने भी एक इंटरव्यू में माना कि ब्रह्मोस मिसाइल के हमले में पाकिस्तान का एयरबेस कुछ ही घंटों में तबाह हो गया था।

इजरायली हारोप म्यूनिशन्स ने उड़ाए रडार
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इजरायली हारोप लॉइटरिंग म्यूनिशन्स का भी इस्तेमाल किया, जिसने पाकिस्तान के रडार और कमांड सिस्टम को नष्ट कर दिया। इसके बाद 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तानी एयरबेस को जमींदोज कर दिया। हमले के कारण पाकिस्तान के AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) भी नष्ट हो गए।

पाकिस्तानी वायुसेना को पीछे हटना पड़ा
भारत के इस ताबड़तोड़ हमले के बाद पाकिस्तान को अपने विमान पीछे ले जाने पड़े। पाकिस्तान ने जवाब में बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन हमले किए, लेकिन भारत की S-400, MRSAM और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।

ब्रह्मोस मिसाइल की विशेषताएं
ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर विकसित किया है। इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मोस्कवा नदियों के नाम पर रखा गया है। इसकी मारक क्षमता इतनी तेज है कि टारगेट के बचने की कोई संभावना नहीं रहती। यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो ध्वनि की गति से 3 गुना तेज चलती है। इसे लड़ाकू विमान, युद्धपोत, पनडुब्बी और जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, असली पिक्चर अभी बाकी है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि भारत अब हर हमले का जवाब दोगुनी ताकत से देगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button