DelhiNational

29 अप्रैल तक भारत छोड़ दे पाकिस्तानी नागरिक, पहलगाम हमले के बाद सरकार ने मेडिकल सहित सभी वीजा किए रद्द

नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025

बुधवार को घोषित पांच उपायों के बाद अपनी प्रतिक्रिया को तेज करते हुए भारत ने पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा – जिसमें मेडिकल वीजा भी शामिल है – रद्द कर दिए हैं तथा पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा रविवार, 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे। उस देश के नागरिकों को जारी सभी मेडिकल वीजा भी केवल मंगलवार, 29 अप्रैल तक वैध होंगे। इसमें कहा गया है कि भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानियों को इन संशोधित समयसीमाओं के आधार पर अपने वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले ही देश छोड़ देना चाहिए।

इस प्रकार, जिन पाकिस्तानियों को भारतीय वीज़ा जारी किया गया है उनमें से अधिकांश के पास देश छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय होगा।  पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं भी निलंबित कर दी जाएंगी, जिसका अर्थ है कि देश के निवासियों को भारत यात्रा के लिए दस्तावेज नहीं मिलेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी जाती है। वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है।”

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया :

पाकिस्तान ने भी गुरुवार को भारत के कदमों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अन्य के अलावा दो बड़ी घोषणाएँ कीं। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने के “अधिकार का प्रयोग करेगी।” पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भी तत्काल प्रभाव से सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने यह भी कहा, “सिंधु जल संधि के अनुसार पाकिस्तान के जल के प्रवाह को रोकने या मोड़ने का कोई भी प्रयास… युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और राष्ट्रीय शक्ति के पूरे स्पेक्ट्रम के माध्यम से पूरी ताकत से इसका जवाब दिया जाएगा।”

पाकिस्तान ने कहा कि वह वाघा सीमा चौकी को बंद कर रहा है तथा इस मार्ग से भारत से होने वाले सभी सीमा पार आवागमन को निलंबित कर रहा है।पाकिस्तान ने कहा कि वह सार्क वीजा छूट योजना के तहत सभी वीजा निलंबित कर रहा है, सिवाय सिख धार्मिक तीर्थयात्रियों के। उसने ऐसे वीजा रखने वाले भारतीयों से 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है।

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय रक्षा, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को भी “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर दिया तथा उन्हें 30 अप्रैल तक वहां से चले जाने को कहा।  बयान में कहा गया है, “इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में 30 अप्रैल 2025 से राजनयिकों और कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी जाएगी।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button