
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 6 मार्च 2025:
महाकुंभ के बाद काशी पहुंचे नागा संतों की पंचक्रोशी परिक्रमा गुरूवार को भी आगे बढ़ती रही। इस दौरान संतों ने ज्ञानवापी मामले में कोर्ट से सनातन के पक्ष में फैसला आने पर भरोसा जताया।
दूसरे दिन भीमचंडी की ओर बढ़ा जत्था, श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल
बुधवार को मणिकर्णिका घाट पर संकल्प व बाबा विश्वनाथ के दर्शन से शुरू हुई यात्रा के पहले पड़ाव में बुधवार को संतों ने कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव में दर्शन पूजन किया था। वहीं धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया। सुबह, उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ दूसरे पड़ाव भीमचंडी के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में संतों का आर्शीवाद और चरण रज लेने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। उन्होंने संतों के दल पर पुष्पवर्षा भी की।

कहा-ज्ञानवापी मामला कोर्ट में मगर सनातन के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद
श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के थानापति विवेक भारती के अनुसार नागा संत एक दिन में लगभग 15 किमी. की दूरी पैदल तय कर रहे हैं। शुक्रवार को तीसरे पड़ाव में रामेश्वर महादेव के लिए दल रवाना होगा। वहीं, श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत महेन्द्र रविन्द्रपुरी महाराज ने ज्ञानवापी मामले में कहा कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है और निश्चित तौर पर फैसला सनातन के पक्ष में आएगा। दिगंबर संत शिवांक गिरी और महंत यमुनापुरी पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी प्रयागराज ने भी भरोसा जताया कि न्यायालय में चल रहे मुकदमें में सनातन के पक्ष में ही फैसला आएगा।






