कानपुर,4 जनवरी 2025
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर को राकेश निषाद की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी। राकेश ने हाल ही में जमीन बेचकर 10 लाख रुपये कमाए थे और उसने यह बात अपने दोस्तों सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राज कश्यप को बताई थी। पैसों की लालच में तीनों दोस्तों ने राकेश को शराब पिलाकर कन्नौज ले गए और वहां 10 लाख रुपये की मांग की। जब राकेश ने मना किया, तो उन्होंने उसे गला घोंटकर मार डाला और शव को बोरे में डालकर काली नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस राकेश का शव ढूंढने में लगी हुई है, जबकि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। डीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी और जांच की प्रगति को साझा किया।