Entertainment

एक्टर से निर्माता बने पंकज त्रिपाठी! जानिए उनकी पहली वेब सीरीज में क्या है खास

पंकज त्रिपाठी अब एक्टिंग के साथ-साथ निर्माता के रूप में भी नया सफर शुरू कर रहे हैं। उनकी पहली ड्रामा वेब सीरीज YouTube के JAR Series चैनल पर पेड मॉडल के तहत रिलीज होगी।

मनोरंजन डेस्क, 19 नवंबर 2025 :

किरदारों की दुनिया में हर बार अपनी अदाकारी से दिल जीत लेने वाले पंकज त्रिपाठी अब एक नए सफर की दहलीज पर खड़े हैं। कैमरे के सामने जादू रचने वाला यह कलाकार अब कैमरे के पीछे कहानियां गढ़ने जा रहा है। स्क्रीन पर भावनाओं को शब्द देने वाला यह चेहरा अब निर्माता की कुर्सी संभालकर एक नई कहानी को जन्म देगा। दर्शक उनकी एक्टिंग को जानते हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि बतौर निर्माता पंकज त्रिपाठी क्या नया कमाल दिखाते हैं।

पंकज अपनी पहली वेब सीरीज को बतौर प्रोड्यूसर लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है परफेक्ट फैमिली। यह आठ एपिसोड की एक ड्रामा सीरीज है और इसके साथ ही उनका प्रोडक्शन डेब्यू भी हो जाएगा।

WhatsApp Image 2025-11-19 at 2.38.02 PM
Pankaj Tripathi Turns Producer

कहां और कब देख पाएंगे सीरीज?

पंकज त्रिपाठी की पहली निर्माता वाली सीरीज सीधे YouTube पर रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि यह एक पेड मॉडल पर उपलब्ध होगी। यानी दर्शक इसे YouTube के JAR Series चैनल पर खरीदकर देख पाएंगे। फिलहाल इसकी रिलीज डेट 27 नवंबर तय की गई है।

किसने बनाई है परफेक्ट फैमिली?

जानकारी के अनुसार यह सीरीज JAR Pictures के अजय राय और मोहित छाबड़ा ने प्रोड्यूस की है। वहीं इसे पलक भांबरी ने क्रिएट किया है। प्रेस रिलीज में बताया गया कि सीरीज को JAR Series के ऑफिशियल YouTube चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा जहां दर्शकों को इसे एक्सेस करने के लिए पेड मॉडल का विकल्प मिलेगा।

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

एक्टर के रूप में पंकज त्रिपाठी को लोग बहुत पसंद करते हैं और अब वे बतौर निर्माता क्या नया लेकर आते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। परफेक्ट फैमिली एक ड्रामा सीरीज है जो परिवारों की उलझनों और इमोशन्स को दिखाती है। फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता है और रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही चर्चाएं और भी बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button