
लखनऊ, 9 मार्च 2025:
यूपी के कई जिलों में सात समंदर पार दुबई में न्यूजीलैंड की टीम से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भिड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन पूजन और प्रार्थनाओं का दौर जारी है।
प्रदेश मंत्री भाजपा संग नमामि गंगे टीम ने मां गंगा से की विजय दिलाने की कामना
प्रयागराज: दारागंज स्थित अति प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने भारत की विजय श्री के लिए मां गंगा से कामना की। उनके साथ नमामि गंगे टीम के लोग मौजूद रहे। हाथों में भारतीय क्रिकेटरों के पोस्टर लिए सभी लोगों ने कहा कि हमारी टीम ट्राफी लेकर देश लौटे यही प्रार्थना है। सभी ने हम सबने ठाना है भारत को विजयी बनाना है न्यूजीलैंड को हराना है का उद्घोष किया
विश्व हिंदू महासंघ ने कहा- जीत मिलने तक जारी रहेगा अनुष्ठान
गोरखपुर: विश्व हिंदू महासंघ द्वारा गोरखपुर के गोलघर स्थित काली मंदिर पर भारत की जीत को लेकर हवन करके प्रार्थना की गई। भारत की जीत हो इसके लिए हवन करने वाले राधाकांत वर्मा ने कहा कि विराट कोहली आज अपनी टीम के साथ भारत को जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि ये सिद्धपीठ है यहां हमने जो भी कामना की वो पूरी हुई आज जब तक भारत को जीत नहीं मिल जाती तब तक हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहेगा।






