National

पकड़े गए जेबकतरे ने भागने के लिए निकाली ये तरकीब…चकरा गया किसान

गांव से नवीन गल्ला मंडी में धान बेचकर ई रिक्शा से वापस घर जा रहा था किसान। साथ मे बैठे जेबकतरे की ब्लेड लगने से किसान को घटना का एहसास हुआ लेकिन जेबकतरा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस फुटेज के सहारे खोजबीन में लगी है।

सीतापुर, 1 नवंबर 2025:

शहर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी चौराहे पर शुक्रवार को एक जेबकतरे ने ने राहगीरों को हैरान कर दिया। धान बेचकर लौट रहे किसान ने जेबकतरे को पकड़ भी लिया, लेकिन उससे पहले कि मामला थाने तक पहुंचता, टप्पेबाज ने चालाकी दिखाते हुए नोटों की गड्डी हवा में उड़ा दी और अफरा-तफरी के बीच भाग निकला।

सदरपुर निवासी किसान राजकमल सुबह धान बेचने नवीन गल्ला मंडी पहुंचे थे। बिक्री के बाद उन्हें 50 हजार रुपये मिले। पैसे जेब में रखकर वह घर लौटने के लिए एक ई-रिक्शा पर सवार हो गए। तभी पीछे से एक अजनबी भी उसी रिक्शे में आकर बैठ गया। जैसे ही रिक्शा जीआईसी चौराहे के पास पहुंचा, किसान को जेब में हल्का दर्द महसूस हुआ। जेब में हाथ डालने पर ब्लेड से कटा कपड़ा और गायब पैसे देखकर उनके होश उड़ गए। शक होने पर उन्होंने पीछे बैठे युवक को दबोच लिया।

मगर तभी टप्पेबाज ने मौका देखकर नोटों की गड्डी हवा में उछाल दी। उड़ते नोटों को देखकर आसपास के लोग और खुद किसान भी कुछ पल के लिए उन्हें बटोरने में लग गए और इसी अफरातफरी में आरोपी भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के नोट उड़ाने और भागने की तस्वीरें कैद हुई हैं। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button