अयोध्या, 25 नवंबर 2025:
रामनगरी अयोध्या आज एक अद्वितीय और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। राम मंदिर के शिखर पर पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 11:58 से 12:30 बजे के शुभ अभिजीत मुहूर्त में पवित्र भगवा ध्वज फहराएंगे। यह 32 मिनट का विशेष योग भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र से मेल खाता है। यह इस अनुष्ठान को और भी पावन बना देता है। ध्वजारोहण के माध्यम से प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश भी देंगे।
प्रधानमंत्री सुबह विशेष विमान से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा साकेत कॉलेज पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो रामपथ पर आगे बढ़ा।

राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी प्रधानमंत्री के साथ हैं। मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री सप्त ऋषि मंदिर और शेषावतार मंदिर के दर्शन करने के बाद रामलला और राम दरबार में पूजन-अर्चन करने पहुंचे। भ्रमण के बाद वे ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में शामिल होंगे और दोपहर 1:30 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में 8000 से अधिक विशिष्ट अतिथि शामिल हो रहे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा इस अवसर पर भव्य मंगल-स्वस्ति गान प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकार भजन संगीतमय श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और हनुमानगढ़ी व राम मंदिर में दर्शन किए।
रामनगरी में वैवाहिक उल्लास : निकलेगी दिव्य राम बरात
अयोध्या इन दिनों विवाहोत्सव की दिव्य आभा से सराबोर है। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि सहित सभी मठों और मंदिरों में भगवान श्रीराम तथा उनके भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का हल्दी संस्कार धूमधाम से संपन्न हुआ। महंत मैथिली रमण शरण के अनुसार आज हनुमत निवास से लक्ष्मण किला तक भव्य राम बरात निकाली जाएगी। जनकपुर से आई सखियां मंगलकलश लेकर इस शोभायात्रा को और भी अद्भुत बनाएंगी।






