National

अयोध्या में 4 घंटे रहेंगे पीएम मोदी… इस शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर फहराएंगे धर्म ध्वज पताका

दिव्य क्षण का काउंटडाउन : रामनगरी पहुंचे राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया तैयारी और व्यवस्थाओं का निरीक्षण

अयोध्या, 18 नवंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के महाअनुष्ठान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच अयोध्या पहुंचे राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त 25 नवंबर को पूर्वाह्न 11:58 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच निर्धारित है। इसी पवित्र काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मंदिर निर्माण की पूर्णता की औपचारिक घोषणा करेंगे।

e91d9c0e-0138-4a2d-9fc7-dbe238e66783
PM Modi to Unfurl Dharma Flag at Ayodhya Ram Temple

प्रधानमंत्री का यह चार घंटे का अयोध्या प्रवास आध्यात्मिकता और परंपरा का संगम होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर में विशेष वैदिक पूजा-अर्चना से होगी। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर में भगवान लक्ष्मण के सम्मुख आराधना करेंगे।

ध्वजारोहण से पहले मॉक ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अंतिम मॉक ट्रायल भी आयोजित होगा। सुरक्षा व्यवस्थाओं को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ाया गया है। एयरपोर्ट से राम मंदिर तक पूरे आठ किलोमीटर मार्ग पर कड़ी बैरिकेडिंग की जा रही है। एसपीजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं, ताकि कार्यक्रम भव्यता और शांति के साथ संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button