Uttar Pradesh

आज वाराणसी आएंगे पीएम, अंतरराष्ट्रीय मंच परकाशी को मिलेगी नई पहचान

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 11 अप्रैल 2025:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। मेहंदीगंज में जनसभा करने के साथ वे 1629 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण कर काशी व किसानों को कई सौगातें देंगे।

19 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुंचेंगे। अपने लगभग ढाई घंटे के प्रवास के दौरान वे 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उनमें पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल, रामनगर पुलिस बैरक और कुरू में राजकीय पॉलिटेक्निक प्रमुख हैं।

2.70 लाख किसानों को मिलेगा 106 करोड़ का बोनस

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान बनास डेरी (अमूल) से जुड़े उत्तर प्रदेश के 2.70 लाख किसानों के खातों में 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष और बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

काशी के तीन जीआई उत्पादों को मिलेगा प्रमाण पत्र

पीएम मोदी वाराणसी के तीन विशिष्ट जीआई (भौगोलिक संकेतक) उत्पादों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे, जिससे काशी की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलेगी। इसके अलावा, वे 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड प्रदान कर स्वास्थ्य सुरक्षा का भरोसा भी देंगे

25 परियोजनाओं की पीएम रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी 2255.05 करोड़ रुपये की 25 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें एनएच-31 अंडरपास टनल और यूनिटी मॉल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। कुल 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं के साथ वाराणसी को विकास की नई रफ्तार मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button