
सहारनपुर, 12 अप्रैल 2025:
प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा के यमुनानगर में एक रैली में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व उनका विशेष विमान सहारनपुर के सरसावा स्थित एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगा। यहां से वो हेलीकाप्टर से हरियाणा के यमुनानगर पहुंचकर राज्य को तमाम सौगातें देंगे।
सहरानपुर में रनवे पर उतरेगा विशेष विमान, हेलिकॉप्टर से जाएंगे यमुना नगर
पीएम के कार्यक्रम को लेकर दोनों जिले के अफसर एसपीजी से तालमेल कर तैयारियों में जुटे हैं। सहारनपुर में एयरफोर्स के रनवे पर उतरने के बाद पीएम कुछ देर यहां रुकेंगे। इसके बाद वो रैली के लिए हरियाणा के यमुनानगर को हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। रैली यमुनानगर में शहर के बाहर हाइवे किनारे कैल गांव के किनारे होगी। यहां सौ एकड़ जमीन को घेरा गया है। इसी में हेलीपैड और सभास्थल भी शामिल है। पार्किंग और क्राउड कंट्रोल के लिए पुलिस तैयारियों में जुटी है।
एयरपोर्ट के साथ थर्मल पावर प्लांट मेडिकल कालेज का देंगे तोहफा
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की देखरेख में पीएम के आगमन कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।पीएम का ये दौरा हरियाणा राज्य के लिए खास होगा। इस रैली के जरिए पीएम हिसार में बने हरियाणा के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। पीएम भिवानी में मेडिकल कालेज के साथ अन्य प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे।







