मयंक चावला
आगरा, 20 मई 2025:
आगरा के ताजमहल में लगे खास पत्थरों पर जिस पच्चीकारी कला से चार चांद लगते है। उसी हुनर से अब भारत के शौर्य को सलाम किया जाएगा। इसके लिए कारीगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बना रहे हैं। वहीं पत्थरों पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी नमन किया जाएगा।
पूरी दुनिया मे मशहूर है आगरा की पच्चीकारी कला
पहलगाम आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से जवाब देने वाले भारतीय सेना के पराक्रम व पीएम नरेंद्र मोदी के निर्णयों की पूरे देश मे सराहना हो रही है। हर कोई अपने अपने तरीके से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। ऐसे में मोहब्बत की नगरी आगरा भी पीछे नहीं है। आगरा की पच्चीकारी पूरी दुनिया में मशहूर है। ताजमहल पर भी इसी पच्चीकारी के जरिए चार चांद लगाए गए हैं। अब इसी पच्चीकारी कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई जा रही है। इसके साथ इस पर ऑपरेशन सिंदूर भी लिखा जाएगा।
विदेशी पत्थरों पर तस्वीर उकेरने में लगे छह कारीगर, पीएम को भेंट करना चाहते हैं अदनान
इस तस्वीर को अदनान शेख अपनी देखरेख में बनवा रहे हैं। इस कला से बनी तस्वीर को छह मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। पिछले 10 दिन से इस तस्वीर को बनाने का काम किया जा रहा है। अफ्रीका, बेल्जियम और बर्मा के स्टोन का इस्तेमाल किया गया हैं l यह पूरी तस्वीर हाथ से बनाई जा रही है।अदनान कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी देश की बहनों और बेटियों के सिंदूर की रक्षा की। उससे इंस्पायर्ड होकर हमने सोचा प्रधानमंत्री मोदी की नायाब तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट की जाए।