
चंडीगढ़, 7 मार्च 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है। स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह मामला जल्टा फूड एंड बेवरेजेज कंपनी से जुड़ा है, जिसके निदेशकों विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे।
हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित नैना प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक कृष्ण मोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेज कंपनी ने उनकी फैक्ट्री से कुछ सामान खरीदा है। उन्होंने बताया कि इसके भुगतान के लिए कंपनी ने सात करोड़ रुपये का चेक जारी किया और जब उन्होंने यह चेक मनीमाजरा स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में जमा कराया तो खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
मोहन ने बताया कि जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने केस दर्ज कराया। कोर्ट ने 2022 में तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया और जब वे सुनवाई के लिए नहीं आए तो सितंबर 2023 में पुलिस केस दर्ज करने का आदेश दिया।
विनोद सहवाग ने जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 10 मार्च को होगी। उन पर चेक बाउंस के कम से कम 174 मामले दर्ज हैं। उन्होंने 138 मामलों में जमानत याचिका दायर की है।






