CrimeNational

ग्राहक बनकर सादी वर्दी में पहुंची पुलिस…होटल में चलता मिला देह व्यापार, छह गिरफ्तार

अनमोल शर्मा

मेरठ, 21फरवरी 2025:

यूपी के मेरठ जिले में टीपी नगर के एक होटल में चल रहा देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शिकायतों के बाद सक्रिय पुलिस ने प्लान बनाकर इस कारोबार का खुलासा किया। पहले पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची फिर इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारा। पुलिस ने होटल मालिक व तीन युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।।

टीपी नगर के एवी होटल में मारा गया छापा

टीपीनगर थाना क्षेत्र में एवी होटल कई साल से चल रहा है। इस होटल के बारे में पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार किया जा रहा है। इस व्यापार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता था। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी ब्रह्मपुरी के नेतृत्व में एएचटीयू और टीपी नगर थाने की टीम बनाकर इसके खुलासे के निर्देश दिए थे। इसी के बाद पुलिस टीम ने प्लान बनाकर उस पर अमल शुरू किया।

असम व दिल्ली की रहने वाली हैं युवतियां

पहले कुछ जवानों को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया। इन जवानों का इशारा पाकर टीम ने अचानक छापा मारा तो किसी को बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने होटल मालिक अर्जुन और तीन युवतियां समेत छह को पकड़ा है। दो युवती असम और एक दिल्ली की बताई गई है। अश्लील सामग्री भी मिली है। पुलिस ने होटल संचालक अर्जुन निवासी कृष्णापुरी के साथ असम व दिल्ली की तीन युवतियों और तरुण मुकेश छोटू, अंकित व जितेंद्र को हिरासत में लिया है। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल के मालिक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button