
अशरफ अंसारी
इटावा, 24 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में घर से निकलने के बाद पिता से बिछड़ीं तीन बेटियों को खोज निकाला। लापता होने के 12 घण्टे बाद ही बेटियों को सुरक्षित वापस मिलने पर पिता भावुक हो गया। उसने पुलिस का आभार जताया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले नईम गुरुवार को अपनी तीन बेटियों दस वर्षीय आलिया, गुलशन नौ वर्ष और सात साल की आयरा को लेकर शिकोहाबाद जाने के लिए घर से निकले थे। नईम पैदल ही अपनी बच्चियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब पर पहुंचे तभी अचानक उन्हें लगा कि बेटियां साथ नहीं है। आसपास उनके न दिखने पर वो बदहवास होकर उन्हें खोजने लगे। घंटों तक कोई सुराग न मिलने पर पिता नईम ने कोतवाली में बच्चियों के लापता होने की जानकारी दी।
बेटियों को वापस देख भावुक हुआ पिता
नईम बच्चियों के लापता होने की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस की टीमों ने उन्हें खोजने की मुहिम शुरू कर दी।आखिरकार 12 घण्टे बाद पुलिस को तीनों बच्चियां आलिया, गुलशनव आयरा एक साथ महफूज मिल गईं। पुलिस ने पिता नईम को सूचना देकर एसएसपी आफिस बुलाया और बेटियों को चॉकलेट देकर उन्हें पिता के सुपुर्द कर दिया। पिता बेटियों को देखकर भावुक हो उठा।






