NationalUttar Pradesh

वाराणसी में युवती से गैंगरेप के बाद एक्शन में पुलिस : बार, स्पा, रेस्टोरेंट व कैफे में छापेमारी

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 9 अप्रैल 2025:

शहर में एथलीट युवती के साथ सात दिनों तक हुक्काबार, कैफे और होटलों में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना के बाद वाराणसी पुलिस एक्शन में आ गई है। नौ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात पुलिस ने शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया।

सिगरा और चेतगंज इलाकों के बार, स्पा, रेस्टोरेंट और कैफे को निशाने पर लेते हुए एसीपी गौरव कुमार ने तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ चेतगंज से ऑपरेशन की शुरुआत की। चेतगंज के कई बार की सघन चेकिंग के बाद पुलिस टीम ने सिगरा का रुख किया। यहां भी भीड़भाड़ वाले रेस्टोरेंट्स और कैफे में मौजूद युवक-युवतियों की गहन जांच की गई। पुलिस को देखते ही कई संदिग्ध युवक मौके से खिसकते नजर आए।

छापेमारी के दौरान ड्रिंक्स एंड बोर्ड, ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन, चाय-चुस्की जैसे प्रतिष्ठानों पर पुलिस की पैनी नजर रही। एसीपी ने सिगरा और चेतगंज के थानाध्यक्षों और सभी चौकी इंचार्जों को लगातार चेकिंग और अधिक सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर संदिग्ध जगह पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

स्पा संचालक निकला गैंगरेप का मास्टरमाइंड

जांच में सामने आया है कि सिगरा स्थित एक स्पा सेंटर का संचालक इस जघन्य वारदात का मास्टरमाइंड है। उसके साथियों ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button