मयंक चावला
आगरा, 17 मार्च 2025:
यूपी के आगरा जिले की एत्मादपुर पुलिस ने मोहल्ला शेखान स्थित तीन घरों पर छापा मारा। यहां पशुओं का अवैध रूप से वध किए जाने का खुलासा हुआ। मांस व तराजू, काटने वाले उपकरणों के साथ पशुओं की खालें और देशी घी के टिन रखे मिले। आशंका है कि पशुओं की चर्बी का प्रयोग देशी घी बनाने में किया जाता था। यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देशी घी के टिनों पर लिखे थे मशहूर कम्पनियों के नाम, चर्बी की मिलावट की आशंका
थाना एत्मादपुर पुलिस इनपुट के आधार पर मोहल्ला शेखान में कई संदिग्ध घरों की निगरानी कर रही थी। सोमवार को छापा मारने की कार्रवाई हुई। यहां रहने वाले बबलू व फरहान और एक अन्य उस्मान के घर मे पशुओं के अवैध रूप से वध किये जाने के कारोबार का खुलासा हुआ। दो घरों से भारी मात्रा में पशुओं का मांस मिला। वहीं उस्मान के घर से भी मांस मिलने के साथ तलाशी में 70 टीन खालों से भरे मिले। वहां रखे देशी घी के टिन पर महशूर कम्पनियों के नाम लिखे हुए थे। आशंका है कि पशुओं से मिली चर्बी का उपयोग देसी घी बनाने में किया जाता था। एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि पहले भी छापे मारे गए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। इसी के बाद मुखबिर लगा दिए गए थे। फरार लोगों की तलाश की जा रही है। घरों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।