NationalPoliticsUttar Pradesh

अखिलेश यादव के बयान पर सियासी घमासान, भाजपा ने बताया सनातन विरोधी

लखनऊ, 27 मार्च 2025

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है। उन्होंने कन्नौज में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बनवा रहे हैं। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और अखिलेश को सनातन विरोधी करार दिया है।

अखिलेश बोले….भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं

कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहते हैं इसलिए इत्र पार्क बनाया। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं, यह तो वही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं।

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, अखिलेश की पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय

अखिलेश के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर किसान, खासकर ग्वाले के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।

डॉ. दिनेश शर्मा ने दी ये नसीहत

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतना ही पवित्र। इसे लेकर इस तरह की आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button