
लखनऊ, 4 अक्टूबर 2025:
यूपी के बरेली में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसी बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल के बरेली दौरे पर जाने की योजना पर प्रशासन ने रोक लगा दी।
यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने वाला था, लेकिन जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें लखनऊ में हाउस अरेस्ट कर लिया। शनिवार सुबह से ही लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बरेली के डीएम ने लखनऊ पुलिस आयुक्त और अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली न आए। इस पत्र के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी संभावित नेताओं की निगरानी तेज कर दी। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, मोहिबुल्लाह आदि को भी बरेली जाने से रोक दिया गया है।
माता प्रसाद पांडेय ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरकार हमें वहां नहीं जाने दे रही है। हमें नोटिस देकर घर पर रहने का आदेश दिया गया है। अगर पत्र कलेक्टर की तरफ से होता तो हम उसे स्वीकार कर लेते। उन्होंने कहा कि पार्टी अब आगे की रणनीति तय करेगी।
वहीं, पुलिस और प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बरेली में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं निलंबित कर दी थीं।