NationalPoliticsUttar Pradesh

राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में पोस्टर वार… ऐसे साधा निशाना

रायबरेली, 29 अप्रैल 2025:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचने से पहले पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया। रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में भाजपा समर्थकों द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ कई होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए, जिनमें उनके पिछले बयानों की तीखी आलोचना की गई।

पोस्टरों में लिखा गया… “तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे” और “राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए”। ये होर्डिंग हरचंदपुर के युवा मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह की ओर से लगाए गए हैं।

हर्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जाको प्रिय राम वैदेही, ताहि वोट कोऊ ना देही”। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने पिछली दिशा बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की जातियों पर सवाल उठाए थे। इस तरह के बयान समाज में जातीय विभाजन और तनाव को जन्म देते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपनी पिछली बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जातिगत पृष्ठभूमि को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिस पर तब भी विवाद हुआ था। अब उनके दौरे के दौरान यह मुद्दा दोबारा गरमाया है, जिससे रायबरेली में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button