Bihar

पटना में लगे लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग वाले पोस्टर, बीजेपी-जदयू ने कसा तंज

पटना, 25 अक्टूबर, 2024

राजधानी में राजद के प्रदेश कार्यालय के पास लगे पोस्टर के कारण प्रदेश के राजनैतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाना साधने में लग गए हैं। राजद के प्रदेश कार्यालय के पास राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की गयी है। अब इस पोस्टर के लगाये जाने के बाद बीजेपी और जदयू दोनों ने ही अपने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल राजद के राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय के पास अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रंजीत रजक की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें यह मांग की गयी है कि लालू प्रसाद को भारत रत्न दिया जाए। इस पोस्टर पर लालू प्रसाद, राबडी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ ही राजद के तमाम नेताओं की तस्वीर भी लगायी गयी है।

इस पोस्टर के लगाये जाने के बाद बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद के लिए भारत रत्न की बात करने से ज्यादा हास्यादपद कुछ नहीं हो सकता है। लालू प्रसाद को किस बात के लिए भारत रत्न देने की जरूरत है? क्या बिहार में अपहरण को उद्योग का दर्जा देने के लिए, क्या बिहार की कई पीढियों को गर्दिश में धकेलने के लिए, क्या बिहार से बाहर उद्योगपतियों को खदेडने के लिए, क्या बिहार में हुए नरसंहार के लिए कहीं कोई भारत रत्न जैसे सम्मान मिलते हैं? लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करना, भारत रत्न जैसे सम्मान का अपमान करना है। इसे हास्यादपद कुछ नहीं हो सकता है। यह मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आज भारत रत्न जैसा महत्वपूर्ण पुरस्कार भी लज्जित हो गया होगा। लालू प्रसाद अनमोल रतन हैं। वह होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 रत्न हैं। वह बेउर जेल के रत्न, सीबीआई के रत्न, परिवारवाद के रत्न, कब्रिस्तान की घेराबंदी कार आरोप लगने वाली पार्टी के रत्न हैं। लालू प्रसाद ऐसे राजनीतिक नमूना हैं, जिसको देखकर के रत्न भी शर्मा जाता है। भारत रत्न तो बहुत बड़ी चीज है। अपनी तुलना जननायक कर्पूरी ठाकुर से किया जाना, लालू प्रसाद अपनी जगहंसाई खुद करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button