
मऊ, 27 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा के दौरान बिजली गुल होने की घटना पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में एसडीओ और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अभियंता को आरोपपत्र देने के साथ अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
नगर के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे अफसरों में हड़कंप मच गया। हालांकि, बिजली जल्द ही बहाल कर दी गई, लेकिन मंत्री ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने एसडीओ प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह को आरोपपत्र जारी किया गया। अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।