गाज़ियाबाद,8 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद गाजियाबाद के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में वोटरों को साधने के लिए जुट गए हैं। गाजियाबाद से 500 से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली जाकर करीब 20 दिनों तक चुनावी कैंप में शामिल रहेंगे। स्थानीय सांसद अतुल गर्ग को दिल्ली चुनाव का प्रदेश सहप्रभारी बनाया गया है, जबकि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप को बवाना विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद के नेताओं का दावा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
गाजियाबाद से जुड़े नेताओं को खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अतुल गर्ग लगातार दिल्ली में रहकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं, जबकि नरेंद्र कश्यप को ओबीसी वोट बैंक को साधने का काम सौंपा गया है। इसके अलावा, जिले के अन्य विधायक, मेयर, और संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी भी दिल्ली में अपनी भूमिका निभाएंगे। सहप्रभारी अतुल गर्ग का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाएंगे और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाना सुनिश्चित करेंगे।