लखनऊ, 5 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। गोमतीनगर के विभूतिखंड उपकेंद्र क्षेत्र में मंगलवार से चार दिन तक चरणबद्ध बिजली कटौती की जाएगी। पुराने पैनलों को बदलने के लिए यह कटौती की जा रहा है, जो 9 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे हजारों उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता धीरज कुमार के मुताबिक जिस फीडर का पैनल बदला जाएगा, उसी से जुड़े उपभोक्ताओं की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। हालांकि ठंड के मौसम में कटौती से लोगों को असुविधा जरूर होगी।
इसी क्रम में गोमतीनगर के विपिनखंड उपकेंद्र क्षेत्र में भी आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विशाल खंड-1, 2, 3 और 4 में शाम 4 बजे से लगभग 30 मिनट तक बिजली बंद रहेगी। वहीं विपुल खंड-3 और विशाल खंड-3 के कुछ इलाकों में करीब तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। इसके अलावा दयाल होटल के पीछे स्थित विपुल खंड-5 के सेक्टर 5/18 में करीब 20 उपभोक्ताओं की बिजली शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय उपकेंद्र के बसेरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी तकनीकी कार्य के कारण परेशानी रहेगी। ट्रांसफार्मर से नया एलटी सर्किट बनाए जाने के चलते ओल्ड हैदराबाद और आसपास के इलाकों में शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाए जाने के कारण 60 फीट रोड, सीबीआई कॉलोनी, सरस्वतीपुरम, जानकी विहार कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में आज शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की और कहा है कि कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।






