
अमित मिश्र
प्रयागराज, 21 जुलाई 2025:
यूपी के प्रयागराज जनपद में फूलपुर क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में रविवार रात एक घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। गांव के बाहर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही सोमवार सुबह गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को सोची-समझी साजिश करार दिया। ग्रामीणों ने गांव के मो. इश्तियाक, मोहर्रम अली और मो. आलम पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया। कहा कि उन पर पहले भी प्रतिमा के विरोध के आरोप लग चुके हैं। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज जांच कर रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शाम तक गांव में डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।






