
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 4 मार्च 2025:
रंगभरी एकादशी के अवसर पर वाराणसी में निकलने वाली बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष यह भव्य उत्सव 10 मार्च को मनाया जाएगा। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास में बाबा की सौ वर्ष पुरानी पालकी की सफाई और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा की पालकी यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। काशी के प्रसिद्ध काष्ठ कलाकार पप्पू जी ऐतिहासिक रजत शिवाला और पालकी की सफाई एवं मरम्मत कर रहे हैं।
निभाई जाएगी गौरा के गौना की परंपरा
महंत आवास महाशिवरात्रि के बाद गौरा-सदनिका में परिवर्तित हो जाता है। इसमें 7 मार्च को माता गौरा की प्रतिमा का पूजन होगा। इसके पश्चात गौना की हल्दी रस्म संपन्न होगी। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को परंपरागत खादी से बनी राजसी पोशाक पहनाई जाएगी।
10 मार्च को निकलेगी भव्य पालकी यात्रा
रंगभरी एकादशी के दिन 10 मार्च को परंपरानुसार रजत शिवाला को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर सप्तर्षि आरती संपन्न की जाएगी। इसके बाद बाबा विश्वनाथ और माता गौरा की पालकी महंत आवास (टेढ़ीनीम) से काशीवासी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली जाएगी। काशीवासियों के लिए यह आयोजन विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। हर साल हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक उत्सव में भाग लेते हैं।
 
				 
					





