लखनऊ, 27 नवंबर 2025:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ आ रही हैं। उनके आगमन और विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए रूट प्लान जारी किया है। रूट डायवर्जन कार्यक्रमों की समाप्ति तक लागू रहेगा।
एयरपोर्ट क्षेत्र में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित
अमौसी एयरपोर्ट के वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट परिसर तक सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। ऐसे वाहन वीआईपी मोड़ से अमौसी कॉमर्शियल मोड़ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। शहीद पथ मोड़-कानपुर रोड तिराहे से शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। इन्हें ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा या स्कूटर इंडिया चौराहा-जुनाबगंज की ओर भेजा जाएगा।
सुल्तानपुर रोड और आसपास का रूट प्लान
राष्ट्रपति के कार्यक्रम ब्रह्म कुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र के पास होने के कारण सुल्तानपुर रोड के कई हिस्सों में आवाजाही नियंत्रित रहेगी। गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ चौराहे तक मार्ग बंद रहेगा। वाहनों को मोहनलालगंज व किसान पथ की ओर भेजा जाएगा।
कबीरपुर से अहिमामऊ की ओर प्रतिबंध रहेगा। सभी वाहन किसान पथ से होकर गुजरेंगे। साहू रेजीडेंसी कैंप गेट से प्रशिक्षण केंद्र की ओर तथा अहिमामऊ अंडरपास से सुल्तानपुर रोड की ओर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इन मार्गों का विकल्प शहीद पथ व कमता तिराहा होगा।
राजभवन व हजरतगंज क्षेत्र में विशेष व्यवस्था
राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर राजभवन और हजरतगंज इलाकों में भी कई पॉइंट्स पर डायवर्जन किए गए हैं। बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा और हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहे से होकर भेजे जाएंगे। लालबत्ती चौराहे से प्रेरणा केंद्र, एनेक्सी तिराहा और सिसेंडी तिराहा की ओर आवाजाही बंद रहेगी।
हजरतगंज चौराहे से डीएसओ और बंदरियाबाग मार्ग की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। वाहनों को सिकंदरबाग, यूपीटेक या रॉयल होटल-बर्लिंग्टन रूट का उपयोग करना होगा। रॉयल होटल चौराहे से सिसेंडी, डीएसओ व एनेक्सी तिराहा जाने वाले वाहन वैकल्पिक रूप से हजरतगंज या बर्लिंग्टन चौराहे से होकर जाएंगे।






