देहरादून:28 जनवरी,2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है।

पीएम ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर अपने उदबोधन में प्रधानमंत्री ने यह बात कही।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बदीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। मोदी ने कहा कि युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। कई देशी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया। इस बार के नेशनल ग्रीन गेम हैं।
उन्होने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। कहा कि हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है।
देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है। 2036 में भारत ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है।

राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताएं 29 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। राष्ट्रीय खेल में 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं। पीएम मोदी ने स्पेशल वाहन गोल्फ कार्ट से सबसे पहले मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद मंच पर पहुंचकर सबसे पहले ओलंपियन जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार से मुलाकात की।

राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ होते समय एथलीट्स परेड की शुरुआत हुई। खेलों के शुभंकर मौली की अगुवाई में बैंड शुरू हुआ। सबसे पहले सैनिक स्कूल खोड़ा खाल का बैंड आया। परेड में सभी राज्यों के एथलीट्स शामिल हैं। जिसमें सबसे पहले अंडमान निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़ की टीम है। दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के एथलीट भी शामिल हुए।
परेड के दौरान सीएम और पीएम ने तालियां बजाकर सभी का अभिनंदन किया। हिमाचल के एथलीट्स अपनी पारंपरिक टोपी में नजर आए। दोपहर बाद से ही स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे।
कार्यक्रम की शुरूआत म्यूजिकल इवेंट से हुई जिसमेंं पांडवाज ने प्रस्तुति दी।
उद्घाटन समारोह में देश के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पहाड़ का सुप्रसिद्ध बैंड पांडवाज ने शानदार प्रस्तुति दी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी
विशेष विमान से नई दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका भाजपाइयों और उच्च अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा एक ही स्लोगन- संकल्प से शिखर तक। स्टेडियम में इसका उद्घोष करवाया। कहा कि नेशनल गेम्स के साथ ही उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में जाने जाने की शुरुआत हो रही है।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने खेल मंत्री रेखा आर्या की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने जिसकी वजह से खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बना, जीटीसीसी और अन्य कमेटियों व अधिकारियों का आभार जताया। उत्तराखंड के लोगों की गर्मजोशी को सराहा।
सीएम धामी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग करेंगे।
आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम होगा। ग्रीन गेम्स की थीम रहेगी। उन्होंने कहा कि पीएम ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति हो, राम मंदिर हो, यूसीसी हो, जैसे कई संकल्प को पूरे करने का कार्य किया है।

सीएम धामी ने कहा कि हम राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं।
पीएम के नेतृत्व में यूसीसी लागू करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करने में सफल रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के साथ पर्यावरण का संदेश देने में सफल रहेंगे।
