योगेंद्र मलिक
अल्मोड़ा, 30 दिसंबर 2025:
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को भिकियासैण-विनायक रोड पर विनायक के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बस विनायक से रामनगर की ओर जा रही थी। बस में कुल 18 लोग सवार थे। रास्ते में अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से फिसलते हुए सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। चालक ने शुरुआती बयान में स्टेयरिंग फेल होने की बात कही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं।
दुर्गम पहाड़ी इलाका और गहरी खाई होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में प्रशासन का सहयोग किया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त एम्बुलेंस और राहत दल तैनात किए हैं।
फिलहाल प्रशासन मृतकों और घायलों की संख्या का अंतिम आंकलन कर रहा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।






