मुंबई, 13 नवंबर 2025 :
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। इस बार वो किसी आम फिल्म से नहीं, बल्कि बाहुबली और RRR जैसे ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की नई फिल्म ग्लोबट्रोटर में नज़र आएंगी।
प्रियंका का एक्शन अवतार सोशल मीडिया पर छाया
फिल्म ग्लोबट्रोटर से प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया। पोस्टर में प्रियंका पीली साड़ी में नज़र आ रही हैं और हाथ में बंदूक थामे बेहद दमदार अंदाज में खड़ी हैं। इस लुक को देखकर फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है।
पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा-“वो जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी। मिलिए मंदाकिनी से।” यानी फिल्म में उनका किरदार मंदाकिनी नाम की एक स्ट्रॉन्ग और पावरफुल महिला का होगा, जो दिखने में खूबसूरत लेकिन स्वभाव से बेहद खतरनाक है।
फैंस बोले – “ये है असली देसी क्वीन की वापसी!”
प्रियंका के इस नए लुक के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई कह रहा है “देसी गर्ल इज़ बैक”, तो कोई लिख रहा है “ये पोस्टर देख कर ही फिल्म का लेवल समझ आ रहा है।”
इसी फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में हैं और कुछ समय पहले ग्लोबट्रोटर से पृथ्वीराज सुकुमार का लुक भी सामने आ चुका है। दोनों स्टार्स के साथ प्रियंका की जोड़ी देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रियंका ने कहा –वापसी का वक्त आ गया है
एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अब भारतीय फिल्मों में वापसी करने वाली हैं, तो प्रियंका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया-“उम्मीद है एक नया दौर शुरू होगा। मुझे पूरा यकीन नहीं, लेकिन इतना जानती हूं कि ये अनुभव कमाल का होगा।”
उनके इस जवाब से फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि प्रियंका काफी समय से किसी भी इंडियन फिल्म में नजर नहीं आई थीं।
कब रिलीज होगी ग्लोबट्रोटर?
15 नवंबर को हैदराबाद में डायरेक्टर एस. एस. राजामौली एक मेगा इवेंट करने जा रहे हैं। इसी इवेंट में फिल्म से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जाएंगी। माना जा रहा है कि ग्लोबट्रोटर अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
क्यों खास है यह फिल्म?
ग्लोबट्रोटर को लेकर चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसमें इंडियन कल्चर और इंटरनेशनल लेवल की एक्शन कहानी को जोड़ा गया है। फिल्म के कुछ हिस्से विदेशों में शूट हुए हैं, और इसके विजुअल्स को लेकर भी जबरदस्त उम्मीदें हैं।






