Uttar Pradesh

स्कूलों के मर्जर का प्रस्ताव: लखनऊ समेत यूपी के जिलों में कांग्रेस व अन्य दलों का प्रदर्शन

लखनऊ, 3 जुलाई 2025:

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने के प्रस्ताव के खिलाफ राजधानी समेत सभी जनपदों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पैदल मार्च नारेबाजी कर गवर्नर को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपे। कांग्रेसियों ने इस मर्जर के प्रस्ताव को रोकने की मांग की। इधर इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी दारुल शफ़ा के सामने धरना दिया। ये अपनी जनता पार्टी के गठन के बाद पहली बार प्रदर्शन किया। वहीं खीरी में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी विरोध जताया।

अजय राय बोले…शराब की दुकानें नहीं, पढ़ाई के लिए स्कूल चाहिए

राजधानी लखनऊ में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदर्शन की कमान संभाली। बेगम हजरत महल पार्क से कांग्रेस का मार्च शुरू हुआ। यहां से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ‘शराब की दुकानें नहीं चाहिए पढ़ाई के लिए स्कूल चाहिए’ शीर्षक पोस्टर लिए अजय राय ने कहा सरकार ने एक ओर 5000 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं प्रदेश में इतनी संख्या में मधुशालाएं खोल दी हैं। यह प्रस्ताव राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है और गरीब तथा ग्रामीण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस प्रस्ताव पर सरकार तत्काल रोक लगाए।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने सरकार पर दागे सवाल

लखनऊ में ही स्कूल मर्जर के विरोध में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी दारुल शफ़ा के सामने धरना दिया। ये अपनी जनता पार्टी के गठन के बाद पहली बार प्रदर्शन किया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजाक बना रही है। शिक्षा सबके लिए जरूरी है इसमें भी भेदभाव कर सरकार गरीबों से उनका हक छीन रही है।

खीरी में आजाद समाज पार्टी ने जताया विरोध

इसी तरह, इटावा सुल्तानपुर, मिर्जापुर, मेरठ, गोरखपुर, बाराबंकी, बलिया, जौनपुर, भदोही, चित्रकूट,रायबरेली, संतकबीरनगर, एटा,देवरिया समेत तमाम जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपे। लखीमपुर खीरी जिले में सांसद चंद्रशेखर की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी विरोध जताया। यहां जिलाध्यक्ष अजय गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर स्कूल मर्जर का विरोध किया गया।

आगरा में कांग्रेसी बोले…गरीब बच्चों की शिक्षा संग खिलवाड़ कर रही सरकार

आगरा: पार्टी कार्यालय से कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा। कही न कही विद्यालय दूर होने से छात्र और अभिभावक परेशान होंगे। नेतृत्व करते हुए आगरा शहर अध्यक्ष अमित सिंह व नेता राम नाथ सिकरवार ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बच्चों,युवाओं और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा ही किसी देश की रीढ़ होती है और सरकार उसी को कमजोर करने पर तुली है। स्कूलों के मर्जर से ग्रामीण बच्चों को कई किलोमीटर दूर तक स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा,जो गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं होगा।

छात्रों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस: सिंघल

अमेठी: जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियो ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार युवाओं,छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं और उन्हें हर तरह से प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। पार्टी ने युवाओं छात्रों एवं बेरोजगारों के व्यापक हितों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर शत्रुघ्न सिंह,अनिल सिंह प्रवक्ता, फिरोज आलम मीडिया प्रभारी,राम बरन कश्यप,विजय पासी, अरविन्द चतुर्वेदी, शुभम सिंह,मतीन खान, सर्वेश सिंह, सुनील सिंह, राजीव सिंह, राधेश्याम धोबी, राम लखन शुक्ला, सबीना,मानिशा,किरन देवी, कलावती मौर्या,ओम प्रकाश दुबे, राहुल गुप्ता,विकास यादव,अवनीश मिश्रा,वासिक खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button