लखनऊ, 13 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को शहीद स्मारक पर सोशलिस्ट पार्टी इंडिया ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने, सोनम वांगचुक और अन्य बंदियों की रिहाई तथा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख को भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की पुरजोर मांग दोहराई।
पार्टी के प्रधान महासचिव और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय ने कहा कि लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस पिछले चार वर्षों से लद्दाख को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को सोनम वांगचुक के अनशन के दौरान हुई हिंसा में चार लद्दाखी प्रदर्शनकारी शहीद हुए। वांगचुक सहित करीब 15 लोग अब भी जेल में बंद हैं।
पांडेय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह लेह के बौद्ध समुदाय और कारगिल के मुस्लिम समुदाय के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति अब भी सामान्य नहीं है। दिल्ली में हालिया धमाका इस बात का सबूत हैं। पांडेय ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी और अनुच्छेद 370 हटाने से आतंकवाद खत्म होगा लेकिन सच यह है कि लोग आज भी असंतुष्ट हैं। जब तक जम्मू-कश्मीर को बाकी राज्यों जैसा दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक शांति संभव नहीं।
प्रदर्शन में सलीम खान, संतोष धरकार, संगीता, शंकर सिंह, शाहरुख खान रामेंद्र यादव सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






