
रायबरेली,1 जुलाई 2025:
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव में मंगलवार तड़के सनसनीखेज वारदात हुई। छत पर सो रहे गल्ला व्यापारी सुखदेव (45) की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि बचाने आई पत्नी सरोजनी देवी (42) को गोली मार दी। घायल महिला को एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त दंपति के चारों बच्चे छत पर बने कमरे में सो रहे थे। शोर सुनकर वे जागे और डर से दरवाजा बंद कर लिया, फिर बड़े पापा को फोन कर सूचना दी। बच्चों के चीखने और पड़ोसियों के जुटने पर बदमाश फरार हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरेनी-सेमरी मार्ग पर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम रोकने की चेतावनी दी। मौके पर तीन थानों की फोर्स तैनात की गई। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम समाप्त करवाया।
सुखदेव के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और जल्द खुलासा किया जाएगा।






