
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 10 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के गुप्तारगंज कस्बे के मठिया गांव निवासी राम चेत मोची बीते दो महीने से माउथ कैंसर से जूझ रहे हैं। जैसे ही यह जानकारी कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिली, उन्होंने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया और राम चेत को इलाज के लिए अमेठी के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। वहां जांच के बाद उन्हें चार कीमोथेरेपी सत्र दिए गए, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें इलाहाबाद स्थित कमला नेहरू कैंसर इंस्टीट्यूट रेफर किया गया, जहां अब उनका इलाज जारी है।
राम चेत को 20 दिन बाद दोबारा चिकित्सकों को दिखाना है। उन्होंने बताया कि वह कभी धूम्रपान नहीं करते थे, इसके बावजूद यह बीमारी हो गई। बुधवार की सुबह राहुल गांधी ने स्वयं उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना और पूछा, “राम चेत जी, कैसे हैं आप?” इस पर राम चेत ने जवाब दिया कि वे अभी इलाहाबाद से लौटे हैं और आगे का इलाज बाकी है। भावुक होकर राम चेत ने कहा, “जब लगा कि अच्छे दिन आने वाले हैं, तभी ये बीमारी आ गई। अब हिम्मत नहीं बची है।” राहुल गांधी की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।






