सुल्तानपुर, 8 मार्च 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा में आए रामचेत मोची एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राहुल गांधी ने रामचेत को मुंबई में चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से मिलवाया। सुधीर कुमार का बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर फैला है। उनकी फैक्ट्री में नए डिजाइन के बैग और सैंडल बनते हैं। रामचेत ने वहां मशीन पर पर्स बनाए, तो सुधीर कुमार ने उनके काम की सराहना की।
सुल्तानपुर में राहुल की हुई थी रामचेत से मुलाकात
राहुल गांधी दो दिन पूर्व मुंबई के धारावी क्षेत्र में गए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात लेदर से बने प्रोडक्ट के बड़े व्यापारी सुधीर से हुई। इसी के बाद उन्होंने सुल्तानपुर के मोची रामचेत को वहां बुलाया। सामान्य मोची की तरह काम करने वाले रामचेत राहुल से सुल्तानपुर में मुलाकात के बाद चर्चा में आ गए थे। उन्हें राहुल की ओर से आधुनिक मशीनें मिलीं वहीं उन्होंने दिल्ली जाकर राहुल सोनिया व प्रियंका से मुलाकात भी की।
रामचेत ने खुद के हुनर को भी ब्रांड बनाने की बात कही
अब धारावी दौरे के बाद राहुल ने फिर उन्हें बुलाया और लेदर के बड़े कारोबारी सुधीर से मुलाकात करवाई। इस मुलाकात पर रामचेत ने कहा कि सुधीर कुमार का चमड़े का अच्छा कारोबार है। नए-नए ब्रांड हैं। उनका माल बाहर विदेशों में सप्लाई होता है। राहुल भइया ने इस चीज को दिखाने और सिखाने के लिए हमको बुलाया था। मैंने वहां अपना हुनर दिखाया। हमने सोचा है कि सुधीर की तरह हम भी ब्रांड बनाएंगे। अपने लड़के को काम सिखा रहे हैं। हम अपने ब्रांड का नाम रामचेत मोची रखेंगे।
