पटना, 9 जून 2025
बीते दिनों महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं और वोटों की धांधली को लेकर राहुल गांधी व्दारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप पर अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपना पक्ष रखा है। रविवार को प्रशांत किशोर ने जोर देते हुए कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और चुनाव आयोग को कांग्रेस सांसद के चुनावों पर हालिया बयान के जवाब में सभी संबंधित जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करानी चाहिए।
किशोर ने संवाददाताओं से कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और अगर उन्होंने देश के सामने विस्तृत ब्यौरा पेश किया है – खासकर महाराष्ट्र चुनाव के बारे में सवाल उठाते हुए, जैसे कि आखिरी घंटे में मतदान में अचानक वृद्धि और मतदाता सूची में कुछ नामों के शामिल होने – तो यह लोकतंत्र का मामला है, चुनाव आयोग को इसके जवाब में सभी संबंधित जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करानी चाहिए।”
बता दे कि बीते शनिवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में “धांधली” हुई थी और दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही हो सकता है। इससे पहले, एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने एक अख़बार में प्रकाशित अपने लेख को साझा किया, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में “धांधली” के बारे में बताया गया था। वहीं इस मामले में चुनाव आयोग और भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार में अपनी पार्टी की होने वाली आगामी हार दिख रही है, जिसके चलते वे इस प्रकार के छूठे आरोप लगा रहे हैं।