DelhiPolitics

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, बोले ‘वैगन आर में आए, स्वेटर पहनने और खंभे पर चढ़ गए’

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक वैगन आर में आए और सीधे ‘शीश महल’ चले गए।दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल स्वेटर पहनकर वैगन आर में आए और एक खंभे पर चढ़ गए. फिर वह खंभे से उतरकर सीधे शीश महल में चला गया। (अरविंद केजरीवाल वैगनआर में आए, स्वेटर पहनने और खंभे पर चढ़ गए। फिर खंभे से उतरे और सीधा शीश महल में आ गए।)” कांग्रेस नेता ने गंदे पानी से भरी बोतल भी हाथ में पकड़ी और दिल्ली में पानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “मैं उनसे कहूंगा कि इसे पी लें, उसके बाद हम अस्पताल में मिलेंगे…”

गांधी ने आगे कहा, “वहां लड़ाई चल रही थी, एक तरफ नरेंद्र मोदी, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और बीच में केजरीवाल जी एक खंभे पर चढ़ गए… खंभे पर चढ़ने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं नया लाऊंगा’ राजनीति, भ्रष्टाचार खत्म करो, भाईचारा लाओ और यमुना और दिल्ली का पानी साफ करो (लड़ाई चल रही थी, एक तरफ नरेंद्र मोदी, एक तरफ कांग्रेस पार्टी और बीच में ऐसे केजरीवाल जी खंबे पे चढ़ गए… खंबे)। पे चढ़ने के बाद बोला मैं नई राजनीति लूंगा, भ्रष्टाचार मिटाऊंगा, भाईचारा लूंगा, यमुना और दिल्ली का पानी साफ करूंगा।)”

कांग्रेस के बल्लीमारान उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में पुरानी दिल्ली में जनसभा के दौरान गांधी ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ने 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का समर्थन किया है और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button