
विजय पटेल
रायबरेली, 14 अक्टूबर 2025 :
रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे जुगराज गांव में बकाया बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली विभाग के संविदा कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
अवर अभियंता सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गुरुबख्शगंज विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी उमेश कुमार, विनोद, प्रकाश और धीरेन्द्र सोमवार को गांव में बकाया बिल की वसूली और अन्य विभागीय कार्यों में जुटे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने आकर कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में चारों कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान छोटे लाल, पंचम और प्रदीप समेत अन्य के रूप में की गई है।