Uttar Pradesh

फार्मासिस्ट के घर पर छापा…लाखों की नशीली दवा बरामद, अन्य प्रांतों में सप्लाई की आशंका

अनमोल शर्मा

मेरठ, 2 अगस्त 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नौचंदी क्षेत्र में रहने वाले एक फार्मासिस्ट के घर में छापा मारकर लाखों की नशीली दवाएं बरामद की हैं। आरोपी फार्मासिस्ट इन दवाओं के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सका। फार्मासिस्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के सेक्टर-11 में फार्मासिस्ट आज़ाद अली का घर है। पुलिस और ड्रग विभाग को नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त है। इसका इनपुट विभाग को मिला था। इसी के बाद दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान यहां जमा की गईं लाखों रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं। कार्रवाई में अल्प्राजोलम, एविल, डाइजापाम, लॉरजापाम जैसी दवाओं का जखीरा मिला। जो बिना लाइसेंस और डॉक्टर की पर्ची के अवैध रूप से स्टोर की गई थीं। दवाओं के डिब्बे बोरी में भरकर रखे गए थे।

बताया गया कि आजाद अली द्वारा इन नशीली दवाओं और इंजेक्शन की वेस्ट यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में भी आपूर्ति की जा रहीं थीं। वहीं मरीजों को यह दवाएं चिकित्सक के पर्चे पर देने का नियम है। शुक्रवार को नौचंदी थाना पुलिस को साथ लेकर ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा, प्रियंका चौधरी ने जांच पड़ताल कर यह कार्रवाई की। बताया गया कि आजाद अली से पूछताछ की गई, तो वह बिल भी मुहैया नहीं करा सका। दवाएं कहां से लाई जा रहीं थी और कहां-कहां आपूर्ति की जा रहीं थीं। इसकी पड़ताल ड्रग विभाग की टीम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button