सीतापुर, 14 दिसंबर 2025:
सीतापुर में खैराबाद क्षेत्र के टप्पा खजुरिया के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सब्जी खरीदने के लिए ट्रेन का इंजन रोक दिया गया, जिससे करीब 15 मिनट तक फाटक बंद रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वीडियो वायरल हुआ तो विभाग के लोगों ने इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन खड़ा कर दिया गया, जिसके चलते बैरियर बंद हो गया। हैरानी की बात यह रही कि उस दौरान न तो कोई ट्रेन गुजरने वाली थी और न ही यात्रियों को कोई आधिकारिक सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इंजन में सवार रेलवे कर्मचारी नीचे उतरकर पास की दुकानों से सब्जी खरीदने लगे, जबकि वाहन चालक और राहगीर बैरियर खुलने का इंतजार करते रहे।

करीब 15 मिनट बाद रेलवे कर्मचारी सब्जी लेकर वापस इंजन में सवार हुए, तब जाकर इंजन को आगे बढ़ाया गया और क्रॉसिंग खोली गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, मरीज और कामकाजी लोग गुजरते हैं, जिन्हें इस तरह बिना वजह रोका जाना बेहद परेशान करने वाला है।
मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन खड़ा है और बैरियर बंद होने के कारण दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं। मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद पांडे ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। वहीं स्टेशन अधीक्षक आर.के. शुक्ला ने भी कहा कि उस समय ऐसी कोई ट्रेन निर्धारित नहीं थी और मामला उनके संज्ञान में नहीं है।






